जीवन दायिनी पेड़ पौधों को बचाने की जरूरत,विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाते हुए वक्ताओं ने कहा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता अभियान के साथ साथ पेड़ लगाया गया. हरे पेड़ पौधे जीवन दाता हैं। इनको बचाने की जरूरत है। पेड़ पौधे ही पर्यावरण को संतुलित रखते हैं।

- Sponsored Ads-

उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। वक्ताओं ने कहा कि जब हरियाली होगी, तभी खुशहाली आएगी। इस अवसर पर पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर बरियारपुर पश्चिम के ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

इस मौके पर हरे राम सिंह ने प्रत्येक ग्रामीण को अपनी जमीन पर कम से कम एक पेड़ लगाने का आग्रह किया।उन्होंने अपने शुभचिंतकों को भी विशेष मौके पर गिफ्ट के रूप में एक पौधा देने की अपील की। इस अवसर पर अवनीश कश्यप,रवीन्द्र कुमार,घनश्याम कुमार,अशोक कुमार,दीपक कुशवाहा,ललित कुमार हितैषी,सिंटू कुमार,कृष्ण मोहन कुमार आदि लोग एवं अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article