आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा लघु नाटक की प्रस्तुति
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट-आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा विश्व जन रंग के उपलक्ष्य में 25 वें भारत रंग महोत्सव के तहत पंचम वेद लघु नाटक की प्रस्तुति की गयी। गणेश कुमार द्वारा निर्देशित व दिनेश दिवाना के संगीत संयोजन में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
प्राथमिक विद्यालय चकिया के परिसर में बरगद वृक्ष के नीचे उपस्थित बच्चों के बीच भरत मुनि लिखित पंचम वेद की प्रस्तुति मनमोहक रही। नाटक में भरत मुनि के रूप में रवि वर्मा, कोरस के रूप में मनीष कुमार, राधे कुमार, जितेंद्र कुमार, बलराम बिहारी व सूत्रधार के रूप में डॉ कुंदन कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण निभायी।
जबकि संगीत पर दिनेश दिवाना, निधि कुमारी, लालो बिहारी, अभिलाषा, शंकर, निखिल सहित अन्य उपस्थित थे। निर्देशक गणेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित 25 वें भारत रंग महोत्सव के सम्मान में कार्यक्रम किया जा रहा है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट