भारत रंग महोत्सव के तहत पंचम वेद लघु नाटक की हुई प्रस्तुति

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय/बीहट-आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा विश्व जन रंग के उपलक्ष्य में 25 वें भारत रंग महोत्सव के तहत पंचम वेद लघु नाटक की प्रस्तुति की गयी। गणेश कुमार द्वारा निर्देशित व दिनेश दिवाना के संगीत संयोजन में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

भारत रंग महोत्सव के तहत पंचम वेद लघु नाटक की हुई प्रस्तुति 2प्राथमिक विद्यालय चकिया के परिसर में बरगद वृक्ष के नीचे उपस्थित बच्चों के बीच भरत मुनि लिखित पंचम वेद की प्रस्तुति मनमोहक रही। नाटक में भरत मुनि के रूप में रवि वर्मा, कोरस के रूप में मनीष कुमार, राधे कुमार, जितेंद्र कुमार, बलराम बिहारी व सूत्रधार के रूप में डॉ कुंदन कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण निभायी।

भारत रंग महोत्सव के तहत पंचम वेद लघु नाटक की हुई प्रस्तुति 3जबकि संगीत पर दिनेश दिवाना, निधि कुमारी,  लालो बिहारी, अभिलाषा, शंकर, निखिल सहित अन्य उपस्थित थे। निर्देशक गणेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित 25 वें भारत रंग महोत्सव के सम्मान में कार्यक्रम किया जा रहा है।

Share This Article