डीएनबी भारत डेस्क
रोटरी इंटरनेशनल क्लब के स्थापना दिवस के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ नालंदा द्वारा बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र से मैराथन आयोजित की गई। मैराथन को लील डिस्ट्रिक्ट 3250 के मेंबर इंगेजमेंट चेयरमैन रोटेरियन डॉ अजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन रोटरी इंटरनेशनल की 118 साल पहले स्थापना की गई थी।
- Sponsored Ads-

इस अवसर पर इस मैराथन का आयोजन किया गया है। यह मैराथन दौड़ बिहारशरीफ श्रम कल्याण के मैदान से शुरू होकर मुरौरा गांव स्थित तालाब इलाके में जाकर संपन्न हुआ। साथ ही साथ शहर को कैसे स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए इसके लिए शहर वासियों को प्रेरित किया जा रहा है। रोटरी क्लब हर प्लेटफार्म पर योगदान करने का काम कर रहे है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश