नालंदा: नदी में डूबने से दो बच्ची की हुई मौत, शौच के दौरान हुई घटना, गोतोखोरो की मदद से शव को निकाला गया बाहर

DNB Bharat Desk

 

तेलमर थाना क्षेत्र के मोहन खंधा गांव के पास की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

पूरा नालंदा जिला में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है लेकिन तेलमर थाना क्षेत्र इलाके में दो बहने का शव एक साथ मिलने से आसपास का माहौल गमगीन हो गया है।मामला मोहनखंधा गांव का है। जहां बीते शाम नहाने के दौरान दो सहेलियां नोनई नदी की तेज धार में बहकर लापता हो गईं थी।

- Sponsored Ads-

नालंदा: नदी में डूबने से दो बच्ची की हुई मौत,  शौच के दौरान हुई घटना,  गोतोखोरो की मदद से शव को निकाला गया बाहर 2 घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गोताखोरों को बुलाकर दोनो बच्ची की तलाश शुरू की। करीब 12 घंटों अथक प्रयास के बाद बच्चियों का शव बरामद किया गया। डूबी बच्चियां 8-9 साल की करिश्मा और प्रीति हैं। घटना के बाद से बच्चियों के परिवार में मातम है।

नालंदा: नदी में डूबने से दो बच्ची की हुई मौत,  शौच के दौरान हुई घटना,  गोतोखोरो की मदद से शव को निकाला गया बाहर 3वही थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने बताया कि दोनों बच्चियां खंधा में खेल रही थीं। खेलने के बाद दोनों गांव से गुजरी नोनई नदी में नहाने चली गईं। जहां पानी की तेज बहाव में दोनों बहकर डूब गईं। गोताखोर बच्चियों की तलाश में जुटी और शव को बरामद किया। थानाध्यक्ष ने कहा की अग्रिम कार्रवाई जारी है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article