खगड़िया में मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 04 गिरफ्तार

DNB Bharat

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र डुमरी बुजुर्ग में स्थीनीय पुलिस ने छापेमारीशकर पाई सफलता।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव के उसरी टोला निवासी कैलाश शर्मा और जयप्रकाश शर्मा उर्फ बंटू शर्मा के घर में एसडीपीओ रमेश कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आज घंटों छापेमारी के दौरान एक मीनी गन फैक्ट्री का फंडा फोड़ करने में सफलता प्राप्त किया है।

- Sponsored Ads-

खगड़िया में मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 04 गिरफ्तार 2

प्राप्त जानकारी अनुसार सह परबत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त छापेमारी के दौरान 3 की संख्या में नवनिर्मित देशी हथियार, 5 अर्धनिर्मित हथियार, 2 देशी बट, 2 ड्रील मशीन, 4 ब्रेस, 2 हथियार निर्माण के दौरान भांथी से हवा देने वाली मशीन, 16 अग्नेयास्त्र निर्माण की पाइपें समेत हथियार निर्माण से जुड़े कई अन्य उपकरणों के साथ 4 मोटरसाइकिल को भी बरामदगी किया गया है।

खगड़िया में मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 04 गिरफ्तार 3

वहीं उक्त मामले में छापेमारी को लेकर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि सियादतपुर अगुवानी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव के उसरी टोला में गुप्त सूचना के आधार पर दो विभिन्न घरों में छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है। जिसको लेकर दो मुख्य हथियार निर्माता व तस्कर सहित 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

TAGGED:
Share This Article