बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों की बढ़ी परेशानी, लोग सुरक्षित स्थानों की खोज में पलायन करने को विवश

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही अप्रत्याशीत वृद्धि के बाद अब लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है और लोग सुरक्षित स्थानों की खोज में पलायन करने को विवश हैं । खासकर तेघड़ा अनुमंडल के भगवानपुर चक्की में अब लोग पूरी तरह से पानी में घिर चुके हैं और अपने सगे संबंधियों के यहां या फिर सुरक्षित स्थान की खोज में गांव छोड़कर वापस जा रहे हैं।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों की बढ़ी परेशानी, लोग सुरक्षित स्थानों की खोज में पलायन करने को विवश 2ऐसे में लोगों के साथ-साथ अब पालतू जानवरों को भी रखने में दिक्कतें सामने आ रही है। पशुपालकों के समक्ष पशु चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि प्रशासन के द्वारा तमाम सुविधाओं के दावे जरूर किया जा रहे थे लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो प्रत्येक वर्ष बाढ़ की तबाही होने के बावजूद प्रशासन सिर्फ खाना पूर्ति करती है और पूर्व से कोई भी तैयारी नहीं करती, जिससे कि आम लोगों की परेशानियां अत्यधिक बढ़ जाती है ।

बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों की बढ़ी परेशानी, लोग सुरक्षित स्थानों की खोज में पलायन करने को विवश 3तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह बाढ़ का पानी चारों ओर फैला हुआ है और घनी बस्ती से अब लोग नाव एवं अन्य साधनों से भगवानपुर चक्की को छोड़कर अब मैदानी इलाकों में पलायन कर रहे हैं । स्थानीय लोगों ने कहा की जिला प्रशासन को चाहिए कि समय रहते इस पर पहल करें जिससे कि उनके निवास स्थान तक पानी न पहुंच सके और आवागमन के लिए समुचित नाव की व्यवस्था भी की जाए ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article