बुढ़ी गंडक नदी के किनारे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम – एसडीएम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बालू के अवैध खनन को लेकर प्रशासन चौकस है। शनिवार को अधिकारियों की टीम ने प्रखंड क्षेत्र में बुढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर बालू के अवैध खनन का जायजा लिया। मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार, बीडीओ नवनीत नमन एवं प्रभारी अंचल अधिकारी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ,थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार की संयुक्त टीम ने पुलिस बलों के साथ मेघौल धर्मगाछी ,मेघौल घाट,

- Sponsored Ads-

बुढ़ी गंडक नदी के किनारे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम - एसडीएम 2 बिदुलिया, मटिहानी, मालपुर, फफौत, मिर्जापुर, बाड़ा, बेगमपुर, मोहनपुर एवं नुरुल्लाहपुर में बुढ़ी गंडक नदी के गर्भस्थल में कई जगहों पर किए जा रहे बालू के अवैध खनन की जगहों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बालू के अवैध खनन में लगे बालू माफियाओं के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि बुढ़ी गंडक नदी के तटबंध के गर्भस्थल में बालू की कटाई कानूनन अपराध है। उन्होंने बालू माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article