बेगूसराय के कसहा में बारिश की वजह से गिरा घर, बाल-बाल बचे लोग

DNB BHARAT DESK

 

सिमरिया दो पंचायत के कसहा गांव में बारिश की वजह से घर टूटने के बाद बेघर हुए पीड़ित परिवार

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में मंगलवार की सुबह आई भारी बारिश की वजह से सिमरिया दो पंचायत के कसहा गांव के वार्ड 12 निवासी राम अवधेश यादव उर्फ धथुरी के पुत्र जरासंन यादव के खपरा का घर गिर जाने की वजह से घर में मौजूद लोग व मवेशी इस घटना में बाल-बाल बच गए।

- Sponsored Ads-

पीड़ित जरासंन यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह आई बारिश में उनका घर गिर जाने से एक तरफ घर के कई सदस्य व मवेशी की जान बाल-बाल बची जबकि घर में रखे अनाज, कपड़ा, बक्सा, कपड़ा, बर्तन समेत कई अन्य मंहगी समाग्री बर्बाद हो गया।

बेगूसराय के कसहा में बारिश की वजह से गिरा घर, बाल-बाल बचे लोग 2वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मिलन कुमार व ग्रामीण मनोज यादव, मणिभूषण झा, राम जन्म यादव आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व इंदिरा आवास मुहैया कराने की मांग की है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article