बेगूसराय में  डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली

DNB BHARAT DESK

 

बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बरसात आने के बाद डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। डेंगू के प्रकोप बढ़ने को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज एक जागरूकता रैली निकाली।  जागरूकता रैली बेगूसराय के ओमर बालिका उच्च विद्यालय से निकली गई। जहां बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में  डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली 2यह रैली हर चौक चौराहे से होते हुए लोगों को साफ सफाई को लेकर जागरूक करेंगे।  जागरूकता रैली में ओमर बालिका उच्च विद्यालय के छात्रा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान नगर निगम के उपमेयर अनिता राय ने बताया है कि बरसात के समय में डेंगू और मलेरिया का बीमारी ज्यादा उत्पन्न होता है। इसको लेकर आज नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई है।

बेगूसराय में  डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली 3जागरूकता रैली का उद्देश्य है कि किस तरह से लोगों को साफ सफाई में रहना चाहिए। इस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है। अगर साफ सफाई में लोग रहते हैं तो ना डेंगू का प्रकोप बढ़ेगा ना ही कोई व्यक्ति बीमार होंगे।

बेगूसराय में  डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली 4इसलिए जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं की बरसात का समय आ रहा है। और बरसात के समय में लोग अपने आप को साफ सफाई में रखें। उन्होंने कहा है की गंदगी से ही डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारी उत्पन्न होता है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अपने घर के सामने साफ सफाई करके रखें ताकि ऐसी बीमारी से बच सके।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article