विश्व स्तर के छात्र संगठन अभाविप का सदस्यता अभियान ही मूल पूँजी: राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा प्लस टू स्कूली सदस्यता अभियान राजकीयकृत जयमंगला प्लस टू उच्च विद्यालय से कॉलेज मंत्री श्याम सहमंत्री रिशुराज के नेतृत्व में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। इसी अवसर पर अभाविप राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि आज पूरे उत्तर बिहार में 1 अगस्त को स्कूली सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। इस सदस्यता अभियान के निमित्त सैकड़ो छात्र-छात्रा एवं शिक्षक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

- Sponsored Ads-

विश्व स्तर के छात्र संगठन अभाविप का सदस्यता अभियान ही मूल पूँजी: राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार 2विश्वस्तर के छात्र संगठन में नए छात्र खासकर प्लस टू के छात्र बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं एवं अपने आप को जुड़कर अच्छा महसूस कर रहे हैं। इसी अवसर पर जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सदस्यता अभियान प्रमुख अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि उत्तर बेगूसराय का जो लक्ष्य 15000 लिया गया है, इसी निमित्त आज सदस्यता अभियान की शुरुआत प्लस टू स्कूल से की गई है, जिसमें आज 275 छात्र-छात्राएं सदस्य बने हैं। इस विद्यार्थी परिषद जैसे छात्र संगठन साल के 365 दिन काम करनेवाली सोच के साथ आगे और बेहतर काम करेगी।

विश्व स्तर के छात्र संगठन अभाविप का सदस्यता अभियान ही मूल पूँजी: राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार 3इसी अवसर पर जयमंगला प्लस टू स्कूल के सदस्यता प्रमुख श्याम एवं सहप्रमुख सुजीत कुमार, रिशुराज ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद लगातार साल के 365 दिन शैक्षिक समस्याओं को उठाना है जिससे इस प्लस टू स्कूल के सभी छात्र-छात्रा इस सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं संकल्प लेते हुए इस स्कूल के शैक्षिक समस्याओं को सुधार करने के लिए आनेवाले दिनों में शिक्षा विभाग से मिलकर इस ऐतिहासिक स्कूल को दोबारा बेगूसराय के अंदर उत्कृष्ट स्कूल में नाम दर्ज कराने के लिए प्रयासरत रहेगा।

विश्व स्तर के छात्र संगठन अभाविप का सदस्यता अभियान ही मूल पूँजी: राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार 4मौके पर रवि, अमित, सुजीत, प्रणव, लक्ष्मण, रविकांत, रौनक शर्मा, आकाश पासवान, धीरज रॉय, वीरू, गोपी, गोविंद, सिम्मी, सत्यम, दिव्यांशु, दीपू, शगुन भारती, शालिनी राज, अंजली, मुस्कान भारती, शिवानी, पूजा, पल्लवी, नेहा छोटी आदि उपस्थित थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article