हमारा समाज विश्व के सामाजिक मूलक के लिए दर्पण का काम करेगी – डॉ अंजुम वारिस

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

रविवार को मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मथुरापुर, समस्तीपुर में संविधान दिवस के अवसर पर “सेमिनार” एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय “भारत का संविधान हमारा दायित्व” था। सेमिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजुम वारिस ने किया तथा संचालन अशोक कुमार अकेला ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा की संविधान दिवस को एक दायित्व के रूप में सभी लोगों को जागरूक करना होगा।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा की हमारा संविधान आने वाले समय में समता मूलक समाज के लिए एक दर्पण का कार्य विश्व समाज के लिए बनेगी। इस अवसर पर सविता कुमारी, रंजना कुमारी, सेराज अहमद, संतोष कुमार शर्मा, मिर्जा काशिफ बेग, अंकित कुमार, गौतम गोविन्द, प्रशांत कुमार, राम शंकर राय, प्रमोद कुमार सिंह, कामिनी जयसवाल, मो जुल्फिकार आलम तथा प्रशिक्षु में राहुल, अदिति, काजल, मानसी, रतन रागिनी, सुम्बुल फातिमा, रानी प्रवीन, स्नेह स्वेता, किशलय, राकेश, प्रिय दर्शन, रौनक, आरती, निधी, पूजा, इफ्फत, लक्की, अमितेश आदि मौजूद थें।

समस्तीपुर से अफरोज आलम 

Share This Article