मनु भाकर एवं सरबजोत सिर्फ की जोड़ी को मिली सफलता
डीएनबी भारत डेस्क
भारत को पेरिस ओलंपिक में दुसरा ब्रांज मेडल मिला है। यह।सफलता भारत को 10 मीटर मिक्स्ड एयर पिस्टल शूटिंग में मिली है। इस तरह भारत ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल मिला दोनों मेडल पिस्टल एयर शूटिंग से आया है।
- Sponsored Ads-

मनु भाकर एवं सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में पाई है सफलता। इसी के साथ एक ओलंपिक में दुसरा पदक जीतकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी ने दोनों खिलाड़ी को बधाई दी। दोनों खिलाड़ी हरियाणा हैं। भारत की जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराया।