आगामी 21अप्रैल से 26अप्रैल तक भाषा की कक्षा में भाषा विषय के पठन दक्षता की जांच
आगामी 28अप्रैल से 30अप्रैल तक परीक्षा दो पालियों में संचालित की होगी

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग ॥ से वर्ग VIII तक के सभी छात्र-छात्राओं का पुनरावृत्ति मूल्यांकन/परीक्षा का शिड्यूल राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार के निदेशक ने जारी कर दिया है।21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक भाषा की कक्षा में भाषा विषय (हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू एवं संस्कृत) के पठन दक्षता की जाँच की जायेगी।इसके लिए अपठित गद्यांश ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा अपने वर्ग कक्ष में ही ली जायेगी। शेष विषय की कक्षा यथावत संचालित रहेगी।
28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक परीक्षा दो पालियों में संचालित की जाएगी।पहली पाली 7 से 9 बजे व दूसरी पाली 10 से 12 बजे तक संचालित होगी। 28 अप्रैल को पहली पाली में क्लास 2 से 8 तक के बच्चों का गणित व दूसरी पाली में क्लास 4 से 8 तक का पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान,29 अप्रैल को पहली पाली में क्लास 2 से 8 तक का हिंदी/उर्दू श्रुति लेखन व दूसरी पाली में संस्कृत/अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी,30को प्रथम पाली में क्लास 2 से 8 तक का इंग्लिश श्रुति लेखन की परीक्षा होगी।परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व उपलब्ध कराया जायेगा।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट