समस्तीपुर: रिलायंस ज्वेलस में हुई लूट मामले का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी बाबूराम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:रिलायंस ज्वेलस में हुई लूट मामले का निरीक्षण करने पहुंचे DIG बाबूराम।कहा जल्द मिलेगी पुलिस को सफलता। बताते चले कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में बुधवार की संध्या बड़ी लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: रिलायंस ज्वेलस में हुई लूट मामले का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी बाबूराम 2जिसमें करोड़ों की आभूषण व नगद लेकर हथियारबंद अपराधी आसानी से फरार हो गए। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डॉग एस्कॉर्ट, डीआईयू,फॉरेंसिक टीम व एसटीएफ पटना इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इसी बीच डीआईजी बाबूराम पहुंचे घटनास्थल पर।

समस्तीपुर: रिलायंस ज्वेलस में हुई लूट मामले का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी बाबूराम 3घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से की बात। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान हो गई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथी उन्होंने कहा कि करोड़ों की लूट हुई है। मिलान किया जा रहा है जल्द ही पूरे रकम की बात सामने आ जाएगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article