बेगूसराय सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत, मां इलाजरत

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के रिफ़ाइनरी थानाक्षेत्र हरपुर स्थित एनएच 31 पर 22 जुलाई को हुई थी सड़क दुर्घटना, मां पुत्र हुए थे गंभीर रूप से घायल।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान हुई मौत। जबकि गंभीर रूप से घायल मां का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज। वहीं पुत्र की मौत की खबर सुनते ही मां और पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हरपुर स्थित एनएच 31 के समीप की है।

- Sponsored Ads-

मृतक युवक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर के रहने वाले खाखर महतो का 18 वर्षीय पुत्र देशराज कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल महिला की पहचान खाखर महतो की पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि 22 जुलाई को देशराज अपनी मां को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बदरपुर से दवाई लेने के लिए सिमरिया जा रहे थे तभी एयरपोर्ट के पास एक मोटरसाइकिल ने पीछे से जबरदस्त धक्का मार दिया था।

और इस घटना में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आगे एक टैंकर में जा टकराया। इस हादसे में मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में स्थानीय लोग व परिजनों ने दोनों को उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज दौरान पुत्र की मौत हो गई।

जबकि मां अभी भी गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना रिफाइनरी थाना पुलिस को दी। मौके पर रिफाइनरी थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article