बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

घटना बलिया थाना क्षेत्र के रहाटपुर गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के चार लोग तथा दूसरे पक्ष के एक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के रहाटपुर गांव की है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 2एक पक्ष के सुबोध सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गौतम सिंह ,सौरभ कुमार, राजेश सिंह के द्वारा उनसे एक लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट किया। सुबोध सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक जमीन को बेचा था और जमीन बेचने के बाद राजेश कुमार एवं गौतम कुमार के द्वारा यह कहकर एक लाख रुपया मांगा जाने लगा कि आपने जमीन बेची है रंगदारी के तौर पर एक लाख रुपया दो।

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 3वहीं दूसरे पक्ष के गौतम कुमार एवं राजेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सुबोध सिंह एवं उसके परिवार के लोग अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। पूर्व में भी जमीनी विवाद को लेकर इन दोनों परिवार के बीच कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है जो बलिया थाने में मामला भी दर्ज है।

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 4बावजूद इसके सुबोध सिंह के द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई और इसी का विरोध करने पर मारपीट की यह घटना हुई है। फिलहाल दोनों ही पक्षों ने अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है दोनों ही पक्ष आपस में फरिक हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article