मामला कल्याणपुर थाना छेत्र के भगीरथपुर की
डीएनबी भारत डेस्क
इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां हत्या कांड के आरोपी रुखसार को पकड़ने गई मथुरापुर थाने की पुलिस की जमकर पिटाई। सादे लिबास में होने के कारण पुलिस की युवकों ने कर दी पिटाई, रणभूमि में बदला जुटमिल का भगीरथपुर परिसर।
- Sponsored Ads-

कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।कई लोगों को लिया गया हिरासत में।मामला कल्याणपुर थाना छेत्र के भगीरथपुर की।बता दे कि इनदिनों पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने जाती है तो उन पर हमला किया जा रहा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट