बेखौफ अपराधियों ने पटना के चर्चित व्यवसाई गोपाल खेमका की उनके घर पास गोली मारकर किया हत्या 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बेखौफ अपराधियों ने पटना के चर्चित व्यवसाई गोपाल खेमका की उनके घर पास गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के स्थित होटल पनाश के समीप की है। बताया जा रहा है कि व्यवसाई देर रात कहीं से अपने घर लौटे थे और अपनी गाड़ी से उतर रहे थे तभी घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। व्यवसाई गोपाल खेमका की हत्या की खबर के बाद राजधानी पटना के व्यवसायियों के आक्रोश देखा जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना के बाद परिजन समेत व्यवसायियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर खास आक्रोश देखा जा रहा है। परिजनों ने बताया कि थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर रात 11 बजे के आसपास घटना घटी और एकमात्र सिटी एसपी दीक्षा रात करीब ढाई बजे अस्पताल पहुंची इसके अलावा तब तक एक भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। व्यवसाई को अस्पताल भी परिजनों ने ही पहुंचाया।

बेखौफ अपराधियों ने पटना के चर्चित व्यवसाई गोपाल खेमका की उनके घर पास गोली मारकर किया हत्या  2घटना के बाद डीजीपी ने सिटी एसपी दीक्षा के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर दी है। सिटी एसपी दीक्षा ने कहा कि हमें जैसे ही घटना की जानकारी मिली मैं पहुंचीं हूं।

Share This Article