डीएनबी भारत डेस्क
ई किसान भवन बरौनी में शुक्रवार को 5 कृषि समन्वयक ने अपना-अपना योगदान दिया। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बरौनी विजय कुमार सिंह ने नवपदस्थापित कृषि समन्वयकों को पंचायत आवंटित कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार राजीव कुमार को मल्हीपुर दक्षिणी, मल्हीपुर उत्तर और नुरपुर पंचायत आवंटित किया गया है।
- Sponsored Ads-

इसी तरह नवीन कुमार को महना और पपरौर पंचायत, निकेश कुमार को हाजीपुर एवं पिपरा देवस, राकेश कुमार को सहुरी, मैदा बभनगामा, बभनगामा पंचायत, अजीत कुमार वर्मा को अमरपुर, सिमरिया -1 एवं सिमरिया -2 पंचायत आवंटित किया गया है।
मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, प्रभारी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक आत्मा कुन्दन कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक ज्ञानेश्वर कुमार, भावना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
बरौनी, बेगूसराय से धर्मवीर कुमार