अजब – गजब: बिना चुनाव के परीक्षा भवन चुनाव के लिए जिला प्रशासन के हवाले, छात्र खुले में दे रहे परीक्षा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में शिक्षा विभाग का एक और कारनामा सामने आ रहा है जो शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी है। पूरा मामला बेगूसराय के सबसे प्रमुख एवं मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जी डी कॉलेज से जुड़ा हुआ है जहां उच्चतर शिक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन तक नसीब नहीं हो रहा और वह खुले आसमान के नीचे परीक्षा देने को मजबूर हैं। जबकि ऐसा नहीं है कि महाविद्यालय के पास परीक्षा का भवन ना हो।

- Sponsored Ads-

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा जीडी कॉलेज के परीक्षा भवन को अपने उपयोग में लाने के लिए रखा गया था और इसी बीच कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव स्थगित हो गया लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा भवन को मुक्त नहीं किया गया और अब आलम यह है कि परीक्षार्थी खुले आसमान के नीचे परीक्षा देने को मजबूर हैं। हालांकि इस बात को लेकर छात्र संघ एवं छात्रों की ओर से लगातार सवाल भी उठाए जा रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आगे बचे पेपर की परीक्षा लेने में महाविद्यालय प्रशासन गंभीरता दिखाती है या फिर परीक्षार्थियों को एक बार पुनः परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article