नूरसराय थानाक्षेत्र में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना में एक घायल, जांच में जुटी पुलिस

DNB Bharat

नालंदा जिला के नूरसराय थानाक्षेत्र के दरूआरा गांवशकी घटना

डीएनबी भारत डेस्क 

नूरसराय थाना क्षेत्र के दरुआरा गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं इस गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हीने की सूचना है।

- Sponsored Ads-

जानकारी के अनुसार, दिवाकर कुमार और विश्वनाथ कुमार नामक दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान अचानक गोली चल गई और दिवाकर कुमार के पैर में गोली लग गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोलीबारी के साथ ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई।

जिसमें विश्वनाथ कुमार के भी घायल होने की सूचना है। घायल दिवाकर कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि विश्वनाथ कुमार को भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से फर्द बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

Share This Article