नालंदा: थाना क्षेत्र में हुए अलग अलग हादसे में दो व्यक्तियों की हुई मौत, पुलिस दोनो शवो को कब्जे में
लिया
डीएनबी भारत डेस्क
मंगलवार को नालंदा जिले में हादसों का दिन रहा, जहां अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के नारी गांव के पास हुई। जहां दाढ़ी बनाने के लिए निकले वृद्ध शिव यादव को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति पिछले 10 दिनों से अपनी भांजे के यहां किसी काम को लेकर आया हुआ था। वहीं दूसरी घटना रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास हुई,जहां मिट्टी लदी हाइवा ट्रक से दबकर एक चालक राहुल की मौत घटनास्थल पर हो गई। परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार हाईवा ट्रक चलाता था और वह मिट्टी लोड करने के लिए रामपुर गांव के पास ही खेतों की तरफ गया हुआ था।
परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार की मौत हाईवा ट्रक से दबकर हुई है क्योंकि युवक का शव छत विक्षत अवस्था में परिजनों ने बरामद किया। फिलहाल पुलिस दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
डीएनबी भारत डेस्क