डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में सोमवार से एएनएम आर ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एएनएम आर स्वेता कुमारी एवं अनुराधा कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार दोहरी नीति कर रही है। एफ आर ए एस पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए केवल एनएचएम कर्मियों को चिन्हित किया है। इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

सरकार सामान काम के बदले सामान वेतन लागू करे। सभी एनएचएम कर्मियों को संविदा से नियमित करना होगा। सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति, शौचालय की व्यवस्था, ऑनलाइन डाटा अपलोड करने के लिए टैब, इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 4 माह का लम्बित वेतन का तत्काल प्रभाव से भुगतान किया जाए सहित दस मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।
मौके पर कोमल कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रमिला कुमारी, शोभा कुमारी,सोनी कुमारी, खूशबू कुमारी, एकता कुमारी,सनिता कुमारी, अनुपम कुमारी, अमृता कुमारी,रुक्मिणी कुमारी सहित अन्य ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट