नालंदा: करंट की चपेट में आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की मौत,,खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

DNB Bharat Desk

 

नूरसराय थाना के पपरनौसा की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव में करंट की चपेट में आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं एक छात्रा के मौत हो गई। मृतक पपरनौसा गांव में निवासी सिंगल गोप के 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार है । मुखिया अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया ने बताया कि युवक सिर पर धान की मोरी लेकर खेत जा रहा था ।

- Sponsored Ads-

नालंदा: करंट की चपेट में आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की मौत,,खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा 2उसी दौरान रास्ते ने 11 हजार तार में लगा हुआ जमफर लटक रहा था इसी के संपर्क में आकर कर खेत में गिर पड़ा । खेत में पानी होने के कारण करंट होने के कारण लोग उसे बाहर नहीं निकाल पाए । लाइन काटने के बाद उसे निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article