नूरसराय थाना के पपरनौसा की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव में करंट की चपेट में आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं एक छात्रा के मौत हो गई। मृतक पपरनौसा गांव में निवासी सिंगल गोप के 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार है । मुखिया अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया ने बताया कि युवक सिर पर धान की मोरी लेकर खेत जा रहा था ।
- Sponsored Ads-

उसी दौरान रास्ते ने 11 हजार तार में लगा हुआ जमफर लटक रहा था इसी के संपर्क में आकर कर खेत में गिर पड़ा । खेत में पानी होने के कारण करंट होने के कारण लोग उसे बाहर नहीं निकाल पाए । लाइन काटने के बाद उसे निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
डीएनबी भारत डेस्क