विकास कार्यों में उत्पन्न गति रोध को लेकर पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर फोटो पकड़ी हनुमान चौक के बलान नदी स्थित बांध किनारे प्रस्तावित छठ घाट पर सिढ़ी निर्माण से संबंधित कार्यों में ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे अबरूध को सोमवार को बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र

- Sponsored Ads-

,पुर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह समेत गांव के बुद्धिजीवियों के संयुक्त प्रयास से हल कर लेने से अब वहां छठ पूजा के व्रतियों कि समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य शुरू करने से संबंधित फैसला को सामुहिक हितों के लिए लिया गया है।

विकास कार्यों में उत्पन्न गति रोध को लेकर पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण 2इस संबंध में बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर ने बताया कि कुछ लोगों के मन में बहम था जिसे दुर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरा बस स्टेंड के पास जो जमीन है उसे लेकर जांच किया गया है। जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article