भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के अतरुआ ब्रह्मस्थान में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के अतरुआ ब्रह्मस्थान में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को कलशशोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें अतरुआ सहित आसपास गांव के 351 कुमारी कन्याओं ने रंग बिरंगी परिधानों में सज-धज कर तथा चुनरी ओढ़कर उक्त कलशयात्रा में शामिल हुई। उक्त कलशयात्रा कथा पंडाल से निकल कर अतरुआ, बनवारीपुर लखनपुर समस्तीपुर गांव होते हुए पुनः कथा पंडाल पहुंची जहां सभी कलश को स्थापित किया गया।
कलशयात्रा में आर्केस्ट्रा के धून पर युवाओं की टोली झुमते हुए चल रहे थे। अयोध्या से पधारे कथा वाचक श्री रासबिहारी दासाचार्य लहरतारा काशी से पधारे श्री दिन दयाल शरण जी महाराज रथ पर सवार होकर कलशयात्रा में साथ चल रहे थे। कथा सोमवार से आरंभ होगी जो सात दिनों तक चलेगी, इस दौरान क्षेत्र के कथा प्रेमी अयोध्या से पधारे कथा वाचक श्री रासबिहारी दासाचार्य के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करेंगे।
कलशयात्रा के साथ ही अतरुआ सहित आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है। शोभायात्रा में स्थानीय मुखिया सुरेंद्र पासवान, पैक्स प्रतिनिधि रितेश सिंह, शिक्षक सुमित कुमार भारती,अमर कुमार, पूर्व सरपंच देवाली पासवान,रवि, किशन सुधीर, बबलू, राजेश राय, कैलाश साह, बबलू, रंजीत, रामानंद, रामबाबू, भिखारी, नवनीत, अरुण, चितरंजन, अशोक सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट