समस्तीपुर में काली पूजा को लेकर निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा

DNB Bharat

 

551 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में लिया भाग, समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखण्ड अंतर्गत रेबड़ा सलेमपट्टी गांव में धूमधाम से मनाई जाती है काली पूजा।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रेबड़ा सलेमपट्टी गांव में स्थापित काली मंदिर परिसर में दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली काली पूजा को लेकर गांव के 551 कन्या का जत्था मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ कलश लेकर रेबड़ा चौक स्थित पोखर पहुंचा। जहां विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोचार कर कलश में जल भरा गया।

- Sponsored Ads-

भव्य कलश यात्रा में शामिल सभी कन्या मुख्य मार्ग का भ्रमण कर रेबड़ा चौक होते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। जहां पंडितों के द्वारा मंत्रोचार के साथ कलश स्थापना किया गया। बताते चलें कि पांच दिनों तक लगने वाली इस भव्य मेला में काली पूजा समिति के द्वारा 24 अक्टूबर को जाने माने कलाकारों के द्वारा जागरण व 25,26,27 अक्टूबर को पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना है। वहीं 28 अक्टूबर को दोपहर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

बताते चलें की प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर स्थानीय ग्रामीण, युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा बड़े ही धूमधाम से परे विधि विधान के साथ मां काली की पूजा अर्चना की जाती है जिस अवसर पर मंदिरों को बेहतरीन ढंग से सजाया जाता है। विद्वान पंडितों के मंत्रोचार से पुरा गांव भक्तिमय माहौल से सराबोर रहता है। मौके पर
रूपेश सहनी, उमा शंकर राय, दमरी सहनी, रविंदर कामती, छोटु सहनी, नीरज कुमार, मंजर कुमार, संजीत सहनी, प्रियांसु, छोटे सहनी, प्रदीप, राकेश, हारेराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

Share This Article