ठनका की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक समेत दो बकरी की मौत

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

शनिवार को लगभग 2 बजे दिन में वीरपुर इण्डेन ग्रामीण वितरक ऐजेंसी के पास बकरी चरा रहे एक 15 वर्षीय बालक समेत दो बकरी की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, पुलिस पदाधिकारी प्रियंका कुमारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

- Sponsored Ads-

ठनका की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक समेत दो बकरी की मौत 2उक्त बालक की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 के मोहम्मद सहाद्दत के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद साकिर के रूप में किया गया है।मौत की खबर सुनते मां अपसरी खातुन समेत परिजनों में कोहराम मच गया। मां अपसरी खातुन समेत पिता मोहम्मद सहाद्दत के आंखों की आंसू सुख गये हैं वो बस इतना ही कह पा रहे हैं कि इ कि कैलहो अल्लाह हो। मौके पर मौजूद पुर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, मोहम्मद खालिद,राजद नेता अभिनव गुप्ता , मोहम्मद ओहाब, मोहम्मद समशाद,सीआय कमल किशोर वर्मा समेत सेकरों ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट

Share This Article