डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय ने बढ़ते ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को अगले तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि जिलाधिकारी ने ठंड और शीतलहर को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिला में ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान विद्यालयों में पठन पाठन कार्य ठप रहेगा। आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।
- Sponsored Ads-
