घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव की है
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया है । घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव की है । युवक की पहचान बजलपुरा वार्ड नंबर 15 निवासी गोपाल कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गोलू कुमार अपने दादी के श्राद्ध कर्म का न्योता देने के लिए अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बाइक से बजलपुरा से निकला था और जब वह वापस लौट रहा था
उसी क्रम में शौच के लिए रुका तभी एक दूसरी बाइक पर पीछा कर रहे तीन युवकों ने उसे अपना निशाना बनाया और गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आनन -फानन में स्थानीय लोग वहां जमा हुए तथा घायल गोलू कुमार को तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां से गोलू कुमार की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया है ।वही सदर अस्पताल बेगूसराय मे चिकित्सको मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
वही घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय पुलिस कप्तान मनीष खुद दल वल के साथ घटना स्थल परपहुंचकर मामले की छानबीन की एवं संबंधित पदाधिकारियो को अवश्य दिशा निर्देश दिया। देखा जाए तो पिछले 24 घंटे के दौरान बेगूसराय में अलग-अलग जगह पर अपराधियों ने कई बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जिसमें अलग-अलग जगह पर एक छात्रा समेत दो महिला की हत्या, एक वृद्ध महिला को गोली मारकर घायल एवं ताजा मामले में तेघड़ा के बजलपुरा में एक युवक को गोली मारकर हत्या किया गया है । लगातार हो रही इस घटना से पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं ।
डीएनबी भारत डेस्क