नालंदा: ससुराल आए युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद, शरीर पर कई जगह जख्म के निशान

DNB Bharat Desk

 

परिजनों जताई हत्या की आशंका, नूरसराय थाना क्षेत्र के परिऔना की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

नूरसराय थाना क्षेत्र पारियौना गांव में ससुराल आए युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। शरीर पर मिले जख्म के निशान से परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं । मृतक थरथरी थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा छिरियारी गांव निवासी ईश्वर चौहान का 32 वर्षीय पुत्र कांग्रेस चौहान है।

- Sponsored Ads-

नालंदा: ससुराल आए युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद, शरीर पर कई जगह जख्म के निशान 2मृतक के पिता का आरोप है कि वह दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था । 6 जुलाई को दिल्ली से आने के बाद वह घर ना जाकर ससुराल चला गया । आज उसका पेड़ से लटका हुआ उसका शव मिला । ससुराल में ही किसी ने उसकी हत्या कर शव को फिर से लटका दिया है ताकि आत्महत्या प्रतीत हो।

नालंदा: ससुराल आए युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद, शरीर पर कई जगह जख्म के निशान 3थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शरीर पर मिले जग के निशान से प्रथम दृष्टि हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है ।सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article