मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित बाघी के समीप की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में दीपावली के अवसर पर पटाखा फोड़ने के दौरान दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट से नाराज एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार के गर्म चासनी फेंक दिया। जिससे चार लोग बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
यह पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित बाघी के समीप की है। घायल दुकानदार की पहचान मदन शाह पुत्र अमरजीत कुमार एवं विक्रमजीत कुमार और स्टाफ मनोज पासवान के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में घायल मदन शाह ने बताया है कि मेरा स्टाफ मनोज पासवान के द्वारा अपने दुकान के सामने पटका फोड़ रहा था।तभी सामने वाला दुकानदार शंभू शाह आया उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा।
जब मेरे द्वारा मारपीट और गाली गलौज का विरोध किया गया तो इसी से नाराज होकर आरोपी शंभू शाह के द्वारा दुकान में रखे गम चासनी सभी के ऊपर फेंक दिया। जिससे चार लोग बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। घायल अवस्था में सभी को उसे जगह से उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है।
फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार मदन शाह लोहिया नगर थाना पुलिस को सूचना दी।मौके पर लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क