नालंदा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर अभियान तेज, सभी पंचायतों में युद्धस्तर पर पंजीकरण,मिलेगी डिजिटल पहचान, फसल क्षति मुआवजा और पीएम किसान सम्मान निधि का निर्बाध लाभ, फर्जी लाभार्थियों पर लगेगी रोक

DNB Bharat Desk

राज्य सरकार के निर्देश पर नालंदा जिले की सभी पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री शिविर कार्यक्रम का आयोजन युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं जिला कृषि पदाधिकारी लगातार विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके।

- Sponsored Ads-

इसी क्रम में उतरनामा पंचायत में भी किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में पंचायत के मुखिया सरयुग प्रसाद सिन्हा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री शिविर के माध्यम से जिले के किसानों को डिजिटल पहचान दी जा रही है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा और वाजिब लाभ मिल सके। वहीं किसान सलाहकार कुमारी नूतन सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले किसानों का ई-केवाईसी किया जाता है, उसके बाद फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू होती है। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना बार-बार सत्यापन के मिलेगा।

नालंदा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर अभियान तेज, सभी पंचायतों में युद्धस्तर पर पंजीकरण,मिलेगी डिजिटल पहचान, फसल क्षति मुआवजा और पीएम किसान सम्मान निधि का निर्बाध लाभ, फर्जी लाभार्थियों पर लगेगी रोक 2इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कृषि उत्पादों की बिक्री में आसानी, फसल क्षति की स्थिति में वास्तविक नुकसान का मुआवजा, प्रत्येक किसान की अलग डिजिटल पहचान तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निर्बाध लाभ प्राप्त करने में भी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पूर्व में कई फर्जी किसान भी लाभ ले रहे थे। ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए अब किसानों को डिजिटल पहचान प्रदान की जा रही है, जिससे वास्तविक किसानों तक ही योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

नालंदा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर अभियान तेज, सभी पंचायतों में युद्धस्तर पर पंजीकरण,मिलेगी डिजिटल पहचान, फसल क्षति मुआवजा और पीएम किसान सम्मान निधि का निर्बाध लाभ, फर्जी लाभार्थियों पर लगेगी रोक 3हालांकि, फार्मर रजिस्ट्री शिविर में कुछ तकनीकी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। पासवर्ड आईडी और लिंक फेल होने के कारण कई बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।फिलहाल पूरे नालंदा जिले में कुल 1,74,785 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी पात्र किसानों का जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्रेशन पूरा किया जाए।

Share This Article