Header ads

नालंदा में मंदिर से चोरों ने की आभूषण की चोरी, 15 दिन में चोरी की दूसरी घटना

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

हरनौत थाना क्षेत्र इलाके में इन दोनों चोरों का आतंक बढ़ गया है, तभी तो इन चोर अब घरों के अलावा भगवान के घर को भी अपना निशाना बना रहे हैं। बीती रात हरनौत थाना क्षेत्र इलाके स्थित श्री दुर्गा आराधना मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर माता की मूर्ति पर चढ़े महंगे आभूषण की चोरी कर की।

चोरी की पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।  बताया जाता है कि इसी मंदिर में पिछले 19 जून को भी चोरी की घटना घटी थी। जिसके बाद इस मंदिर परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। 15 दिनों के अंतराल में दोबारा इसी मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। फिलहाल घटना से पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

- Advertisement -
Header ads
Share This Article