सरस्वती पूजा को लेकर बरौनी थाना में शांति समिति का बैठक आयोजित

DNB BHARAT DESK

 

पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अश्लील हरकतें, अश्लील गानें- बजानें पर सीधे तौर पर समिति जिम्मेदार होगा।

डीएनबी भारत डेस्क

बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा महापर्व को लेकर बरौनी थाना में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। शांति समिति की बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक ने पूजा -पंडाल, गाजे-बाजे, विसर्जन जुलूस से संदर्भित जानकारी साझा किया।

- Sponsored Ads-

वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के संयुक्त आदेशों का अक्षरशः पालन करना सभी लाइसेंसधारी समिति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अश्लील हरकतें, अश्लील गानें- बजानें पर सीधे तौर पर समिति जिम्मेदार होगा। वहीं बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान पुजा समिति के सदस्यों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। पूजा के क्रम में जिस पूजा समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्य कार्यक्रम आयोजित होता है तो पहले से ही जानकारी देना अनिवार्य होगा।

सरस्वती पूजा को लेकर बरौनी थाना में शांति समिति का बैठक आयोजित 2पूजा में शामिल हुए लोगों द्वारा रंग-गुलाल उड़ाया जाता है इसपर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। मौके पर  वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, डा मजहर आलम, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि चन्दन कुमार उर्फ ब्रिजु, अन्जनी राय, मो हाफीज़ मंसुरी, रामानन्द पंडित, उमेश यादव, एसआई बालकृष्ण अत्रि, प्रिया भारती, धीरज कुमार, मो आलमगीर, एएसआई जितेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article