डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/नए कानून आने के बाद बेगूसराय में सर्वप्रथम नए कानून के तहत एक हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है । जिले के मंसूरचक थाने में यह पहला मामला दर्ज करवाया गया है। गौरतलब है कि बीती रात तकरीबन 1:00 बजे सोये अवस्था में अपराधियों ने कस्टोली निवासी दिनेश महतो की पत्नी इंदू देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- Sponsored Ads-

हत्या के बाद परिजनों ने परोस के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। तथा जमीनी विवाद की वजह से हत्या की बात कही थी । फिलहाल पुलिस ने नए कानून के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क