नालंदा: स्वर्ण व्यवसायी के साथ अज्ञात अपराधियों ने किया लूटपाट, विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर किया जख्मी

DNB Bharat Desk

 

बिंद थाना के वेनार सकसोहरा रोड की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

बिंद थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर ताजनीपुर पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण ब्यापारी को गोली मार कर ग़भीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के बिंद गाँव निवासी प्रेम कुमार के रूप की गई है।

- Sponsored Ads-

घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि वे पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र के सकजलाल गाँव में सोना-चांदी का दुकान खोले हुए है और वह प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को अपने दुकान बंद कर वापस अपने घर बिंद आ रहा था कि बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर पुल के समीप पहले से घात लगाए दो की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने उसके हाथ से बैग छीन लिया विरोध करने पर बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार दिया।

नालंदा: स्वर्ण व्यवसायी के साथ अज्ञात अपराधियों ने किया लूटपाट, विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर किया जख्मी 2जख्मी ने बताया कि बैग में सोना व चांदी के जेवरात था। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताया जाता है। उन्होंने बताया कि गोली उसके दाहिने पैर में लगी है और वह अपने बाइक से स्थानीय पीएचसी पहुंचा। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया।

नालंदा: स्वर्ण व्यवसायी के साथ अज्ञात अपराधियों ने किया लूटपाट, विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर किया जख्मी 3वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. जानकारी प्राप्त होते ही थानाप्रभारी दलबल के साथ पीएचसी पहुँचकर जख्मी से जानकारी ली. थानाप्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर ली जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article