घर के लोग सहमे। गांव छोड़ने की दी धमकी, भागण बीघा थाना क्षेत्र के अंबा गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में दबंगई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के अंबा गांव की है। जहां मामूली से कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर महिला एवं पुरुष के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं घर के बाहर बंधे जानवरों को भी दबंगों ने अपना निशाना बनाया। दबंगों ने घर पर चढ़कर रोड़ाबाजी भी की। जख्मी लोगों ने बताया कि 2 दिन पूर्व खेतों में कूड़ा फेंक दिया था।
इसी के विवाद को लेकर दबंग अक्रोषित हो गए कि घर पर चढ़कर रोड़ाबाजी की और सभी लोगों के साथ मारपीट की। एक दिन पूर्व भी दबंगों ने घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी और मारपीट की थी। जिसमें तीन लोग जख्मी हुए थे। रविवार की सुबह भी दबंगों ने इसी वाक्ये को दोहराया। दबंगों ने पूरे परिवार को गांव छोड़ने की धमकी दी है।
गांव नहीं छोड़ने पर इससे भी बड़ा अंजाम भुगतने धमकी दी जा रही है। जख्मी लोगों का आरोप है कि पुलिस को घटना के वक्त फोन करती रही लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद पहुंची। मारपीट के डेढ़ घंटे बाद भागन बीघा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी जख्मी को बिहार शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीएनबी भारत डेस्क