मामूली विवाद में हथियार लहराते हुए व्यक्ति का वीडियो वायरल, पुलिस ने हथियार किया बरामद

DNB Bharat Desk

नेहूसा गांव में एक व्यक्ति द्वारा हाथ में बंदूक लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। जांच में जुटी हरनौत थाना पुलिस। बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर एक बदमाश का वीडियो वायरल

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के नेहुसा गांव में आज मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जिसमें एक पक्ष की ओर से एक व्यक्ति अपने हाथ में बंदूक लेकर खुलेआम लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि नेऊसा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गई जिसमें एक पक्ष की ओर से बदमाशों ने बेखौफ होकर अपने हाथों में बंदूक लेकर गाली गलौज देते वीडियो वायरल हो गया।

- Sponsored Ads-

वीडियो वायरल होने के बाद मामले की छानबीन करते हुए हरनौत थाना पुलिस ने नेहूसा गांव पहुंचकर कार्रवाई करते हुए हथियार को गांव के देवी मंदिर के समीप से बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि नेहूंसा गांव के रणवीर सिंह के पुत्र पवन कुमार और कृष्णा महतो के पुत्र सुजीत कुमार के बीच झगड़ा हो रहा था उसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची तो उसके बाद बदमाशों ने हथियार छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद हरनौत थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article