समस्तीपुर: दबंगों ने रात के अंधेरे में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करते हुए घर में रख्खा बक्सा लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही जांच

DNB BHARAT DESK

 

जितवारपुर निवासी स्व राघो राय का पुत्र नरपत राय ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर अपने ही ग्रामीण के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आ रहा है. जहां दवंगो ने रात के समय जेसीबी लेकर पिस्तौल के बल पर मारपीट किया. वही थाना क्षेत्र के जितवारपुर निवासी स्व राघो राय का पुत्र नरपत राय ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर अपने ही ग्रामीण के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: दबंगों ने रात के अंधेरे में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करते हुए घर में रख्खा बक्सा लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही जांच 2उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि हमलोग रात्री के समय अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे. उसी दौरान गांव के पांच व्यक्ति राकेश कुमार,राजू राय उर्फ विजय नंदन कुमार,शिव नारायण राय,देव नारायण राय अन्य लोगों के साथ जेसीबी लेकर मेरे घर पर चढ़ गया। जब हमलोगों की आंखें खुली तो देखा की कुछ लोग जेसीबी से घर तोड़ने की बात कर रहे हैं.

समस्तीपुर: दबंगों ने रात के अंधेरे में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करते हुए घर में रख्खा बक्सा लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही जांच 3जब हमलोगों ने मना किया तो पिस्तौल निकाल कर उसके बटन से मारपीट कर घायल कर दिया । उन्होंने बताया कि उक्त लोगों ने मेरे घर से रखा बक्सा जिसमें जेबर व नगदी राशि समेत जमीन का कागजात लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रहा है.

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article