नालंदा: समाजसेवी निशिकांत सिन्हा पहुंचे बिहार शरीफ, पत्रकारों के साथ किया प्रेस वार्ता
कुशवाहा समाज में हो रहे बिखराव को एकजुट करने के उद्देश्य से नालंदा में होगा जन आशीर्वाद संवाद यात्रा आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार जन आशीर्वाद संवाद के बैनर तले समाजसेवी निशिकांत सिंह ने गुरुवार को बिहारशरीफ के एक निजी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पिछड़ों और वंचित समुदाय की राजनीतिक भागीदारी के लिए राज्यभर में जन आशीर्वाद संवाद करने का ऐलान किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम अभी 3 महीने पूरे बिहार में दौरा करेंगे और समाज के लोगों को एकजुट करने का काम करेंगे। अगर सभी ने मिलकर नई शुरुआत करने की बात कही तो नई पारी की शुरुआत की जाएगी। अगर वर्तमान में जो हमारे समाज के नेता हैं।
उन्हें समर्थन करने की बात सामने आई तो वैसे नेता को हमलोग आगे बढ़ाने का काम करेंगे। हम कोई नई पार्टी या चुनाव लड़ने के लिए नहीं आए हैं हम अपने समाज को मजबूत करने के लिए यहां आए हैं। 19 अक्टूबर से नवादा से इसकी शुरुआत होगी और 20 अक्टूबर को नालंदा में समाज के लोगों से मिलेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क