आपसी विवाद को लेकर मारपीट में प्रथम पक्ष के बाद दुसरे पक्ष के ने भी किया मारपीट का केस

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनौली गांव में मारपीट मामले को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा भी काउंटर केस दर्ज करवाया गया है। कविया वासुटोल निवासी गिरीश पासवान के पुत्र गुलशन कुमार ने थाने में आवेंदन देकर मामला दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि बनौली निवासी राम पुकार महतों व राकेश महतों द्वारा वासुटोल कविया निवासी राजेश शर्मा के पुत्र राजन कुमार के साथ मारपीट की जा रही थी।

- Sponsored Ads-

आपसी विवाद को लेकर मारपीट में प्रथम पक्ष के बाद दुसरे पक्ष के ने भी किया मारपीट का केस 2उस समय हम सांखमोहन निवासी रामकुमार महतों के पुत्र रूपेश कुमार राजन के मोबाइल दुकान पर पहुंचे थे। इस दौरान राम पुकार महतों व राकेश महतों सहित अन्य 10-12लोगों ने जाति सूचक गाली देते हुए जान मारने की नियत से सिर पर लाठी से प्रहार कर जख्मी कर दिया। साथ ही रूपेश को भी बांस से मारकर जख्मी कर दिया।

आपसी विवाद को लेकर मारपीट में प्रथम पक्ष के बाद दुसरे पक्ष के ने भी किया मारपीट का केस 3सभी लोग घर में हम दोनों को बंद कर बुरी तरह पिटाई की। साथ ही देशी कट्टा हाथ में देकर फोटो खींचना चाह रहा था। विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट किया गया। उसके बाद पुलिस  आकर  हम लोगों को पीएचसी इलाज के लिए ले गई। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आवेदन के जांचोपरांत मामला दर्ज कर लिया गया है,आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article