उसने “दारू चलेगा तो जनता चलेगी, दारू बंद तो दुनियां बंद” जैसे नारे लगाए.
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के रोसरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत एक कैदी ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई, और लोग इसे देखकर हैरान हैं. दरअसल वैशाली जिले के रणधीर कुमार गिरी नामक व्यक्ति शराब के नशे में पुलिस की पकड़ में आया था. उसने खुद को वार्ड सदस्य होने का दावा किया और पुलिस से झगड़ने लगा.
जब पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर के सदर अस्पताल लेकर गई, तो नशे में वह अस्पताल में हंगामा करने लगा. इस दौरान उसने “दारू चलेगा तो जनता चलेगी, दारू बंद तो दुनिया बंद” जैसे नारे लगाए. इसके साथ ही उसने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बयान दिए और बीजेपी के सत्ता में आने पर शराब की बिक्री बढ़ने की बात कही.बता दें, कि नशे में चूर व्यक्ति की हरकतें देख लोग उसे मजाक में ले रहे थे, और कुछ लोग उसे उकसाने की कोशिश भी कर रहे थे. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नशेड़ी का व्यवहार साफ नजर आ रहा है, जिससे अस्पताल में मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
अंदर वह चिल्ला- चिल्ला कर नारा लगा रहा था, कि ” बिहार में दारू चालू होनी चाहिए”, “नीतीश कुमार बीजेपी का सरकार फिर से आएगा तो दारू चालू होना चाहिए. तभी जनता की पाएगा और जनता का बेरोजगारी दूर होगा।बता दें, कि निजी चैनल के पत्रकार ने जब उससे पूछा कि पुलिस उसे क्यों लाई है, तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया, “बिहार में शराब चालू होना चाहिए”. इसके बाद उसने खुद से और भी नारे लगाना शुरू कर दिया, जैसे “दारू चलेगा तो जनता चलेगी” और “दारू बंद तो दुनिया बंद.” . वहीं, शराबी ने यह भी बताया कि वह वैशाली जिले का रहने वाला है और अपने डेरा समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में शराब पी रहा था. किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पत्रकार ने पूछा, “नीतीश कुमार तो शराब बंद कर चुके हैं, फिर आपने शराब क्यों पी?” इसका जवाब देते हुए उसने कहा, “नीतीश कुमार अपना वादा पूरा नहीं करते हैं”. उसने यह भी कहा, “हम लोग चाहते हैं कि बिहार में शराब चालू हो, क्योंकि इससे गरीबों को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी दूर होगी”. बता दें, कि उसकी इन बातों ने अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट