खोदावंदपुर प्रखंड में आधार अपडेशन के लिए पंचायत बार रोस्टर का निर्धारण

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र पर चिलचिलाती धूप में जुट रही लाभुकों की भीड़ ।वहिट बेवसे बचने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने आधार अपडेशन के लिए पंचायत बार रोस्ट रका निर्धारण किया है । बताते चलें कि खुदाबांदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र पर इन दोनों आधार लिंक करने के लिए लाभुकों की भरी भीर छूट रही है । भीर व धूप से बचने के लिए आधार केंद्र के बाज्ञरना तो कोई सेड है और ना ही बैठने का संसाधन  नहीं है

- Sponsored Ads-

बचाव का कोई साधन धूप में खराब होकर लोग करते हैं अपने बड़ी का इंतजार शीर्षक से दैनिकजागरणमेंप्रकाशित खबर ने रंग लाया और प्रखंड विकास पदाधिकारी में हीट वेव और गर्मी को देखते हुए आधार अपडेशन के लिए पंचायत बार रोस्टर का निर्धारण कर दिया है ताकि रोस्टर के हिसाब से लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपना आधार अपडेशन कर सकेंगे। ऐसा करने से आधार केंद्र के समक्ष  आवश्यक भीर से बचा जा सकता है।

खोदावंदपुर प्रखंड में आधार अपडेशन के लिए पंचायत बार रोस्टर का निर्धारण 2निर्धारित रोस्टर के अनुसार सोमवार को मेघौल और सागी पंचायत। मंगलवार को दौलतपुर पंचायत। बुधवार को बाड़ापंचायत ।गुरुवार को बरियारपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत। शुक्रवार को फफौत पंचायत तथा शनिवार को खुदाबंदपुर पंचायत के लोगों का आधार अपडेशन कार्य किया जाएगा

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article