बेगूसराय में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए किया फायरिंग, ग्रामीणों ने फायरिंग कर रहे अपराधियों को खदेर कर पकड़ा और किया जमकर पिटाई, बाद में किया पुलिस के हवाले

DNB Bharat Desk

 

भगवानपुर थाना क्षेत्र से की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में लगातार गिरती कानून व्यवस्था को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है तो वही सत्ता पक्ष के द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही जा रही है। लेकिन ऐसे में कई तस्वीरें सामने आ रहे हैं जो कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के लिए काफी है और कहा जा सकता है कि अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं । ताजा मामला बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां सरेआम अपराधियों ने लगातार फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। हालांकि उक्त मामले में ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया जिसकी पिटाई के बाद लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए किया फायरिंग, ग्रामीणों ने फायरिंग कर रहे अपराधियों को खदेर कर पकड़ा और किया जमकर पिटाई, बाद में किया पुलिस के हवाले 2बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनौली गांव में असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के द्वारा लगातार लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। और इसी बात की पंचायती के लिए ग्रामीण एक जगह जमा हुए थे जिसमें बनौली निवासी राम पुकार महतो को भी बुलाया गया था। इसमें राम पुकार महतो ने बढ़ चढ़कर उक्त घटना का विरोध किया था एवं अपराधियों के संबंध में पुलिस से शिकायत करने की बात उठाई थी। इसी से आक्रोशित होकर लगभग दर्जन भर अपराधी जमा हो गए और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी । गनीमत रही की राम पुकार महतो ने भाग कर अपनी जान बचाई।

बेगूसराय में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए किया फायरिंग, ग्रामीणों ने फायरिंग कर रहे अपराधियों को खदेर कर पकड़ा और किया जमकर पिटाई, बाद में किया पुलिस के हवाले 3लेकिन गोली की आवाज एवं हल्ला सुनकर दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए जिन्हें देखते ही अपराधी मौके से फरार हो गए। लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर बनौली के रहने वाले गुलशन कुमार एवं समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के झौरा गांव निवासी रूपेश कुमार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई के बाद में दोनों अपराधियों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटनास्थल से ग्रामीणों ने एक पिस्टल एवं कारतूस भी बरामद किया जिन्हें लोगों के द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। ऐसे में कई सवाल भी उठ रहे हैं की क्या अपराधियों के मन से पुलिस का भय बिल्कुल ही खत्म हो चुका है।

बेगूसराय में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए किया फायरिंग, ग्रामीणों ने फायरिंग कर रहे अपराधियों को खदेर कर पकड़ा और किया जमकर पिटाई, बाद में किया पुलिस के हवाले 4ऐसे में कहा जा सकता है कि ग्रामीणों के द्वारा जिस तरह से कानून हाथ में लिया गया और अपराधियों को पकड़ा गया तो मोब लिंचिंग जैसी बड़ी घटना भी सामने आ सकती थी। फिलहाल यह कहा जा सकता है कि पुलिस की नाकामी की वजह से अब ग्रामीण स्वयं कानून हाथ में लेकर अपराधियों को पकड़ने के लिए बिबश हैं। फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों अपराधी एवं प्रीत राम पुकार महतो का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article