बेगूसराय में मामूली बात को लेकर एक छात्रा की पिटाई, छात्रा गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

 

घटना छौराही थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में मामूली बात को लेकर एक बार फिर एक छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना छौराही थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है । पीड़ित की पहचान शाहपुर निवासी मोहम्मद असदुद्दीन की पुत्री रुखसार परवीन के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम रुखसार परबिन शाहपुर वार्ड तीन स्थित अपने बागान में गई थी।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में मामूली बात को लेकर एक छात्रा की पिटाई, छात्रा गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 2जहां पर बसी आलम का बकरा रुखसार परवीन के फसल को खा रहा था । फसल का नुकसान होते देख रुखसार परवीन बसी आलम से शिकायत की कि आपका बकरीद का बकरा फसल को नुकसान पहुंचा रहा है । इसी बात से आक्रोशित होकर पहले वासी आलम ने रुखसार परवीन की पिटाई की और फिर इतने में ही वसी आलम की पुत्री नजराना परबिन लोहे के सरिया के साथ पहुंच गई और रुखसार परवीन के सर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई ।

बेगूसराय में मामूली बात को लेकर एक छात्रा की पिटाई, छात्रा गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 3परिजनों को सूचना मिलने के बाद पहले रुखसार प्रवीण को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से रुखसार परवीन की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल सदर अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के विरुद्ध छौराही थाने में लिखित रूप से आवेदन दि है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article