महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा, पति के दीर्घायु के लिए रखा व्रत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला , डीह , भवानंदपुर , वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत में गुरुवार को अहले सुबह से नव विवाहिता समेत सुहागिन महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ नवीनतम परिधानों में सज-धज कर समुह के रूप में अपने अपने घरों से निकल वट वृक्ष से अपने पति की लंबी आयु व सुख समृद्धि को लेकर पुजा अर्चना की।

- Sponsored Ads-

महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा, पति के दीर्घायु के लिए रखा व्रत 2उक्त पंचायतों में पुजा अर्चना कर रही महिलाओं ने बताया कि इस व्रत के माध्यम से हम महिलाएं समाज में रह रहे संकुचित मानसिकता बाले लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि देखो हम महिलाएं बट वृक्ष के तरह अपने पति की लम्बी आयु और हरे भरे रहने के लिए ब्रत रखकर पूजा अर्चना पती और वृक्ष दोनों को करते हैं।

महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा, पति के दीर्घायु के लिए रखा व्रत 3जबकि इसका नाजायज फायदा उठाते हुए इस समाज के दहेज लोभियों के द्वारा रोज प्रति रोज हम सुहागिनों को तरह तरह से प्रतारीत व जान से मार देने जैसे कुकृत्य किए जा रहे हैं। साथ ही इधर उधर किसी कलमुंही के चक्कर में फंसकर हरा-भरा परिवार को ही नष्ट कर देते हो।जो किसी भी सभ्य समाज के लिए काजल से भी अधिक काली कर देने वाली कलंक तुम्हारे बजह से पुरे समाज को कलंकित करता है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

Share This Article