गढ़हरा यार्ड विधुत लोको शेड से गायब रेल इंजन का स्क्रैप मुजफ्फरपुर कबाड़ी दुकान से बरामद

DNB Bharat

पूर्व मध्य रेल मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ इंटरनल विजिलेंस, आरपीएफ गढ़हरा पोस्ट एवं तकनीकी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता।

डीएनबी भारत डेस्क (स्पेशल रिपोर्ट)

पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल अंतर्गत गढ़हरा यार्ड विधुत लोकोमोटिव शेड से चोरी किया गया 5 लाख से अधिक डीजल इंजन का स्क्रैप 17 दिसंबर 2022 की देर रात आरपीएफ की विशेष टीम द्वारा छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर से बरामद किया  जाने की सूचना है। रेल जानकारों के मुताबिक समस्तीपुर एवं दूसरे मंडल से रेल विभाग के आदेश पर दर्जनों की संख्या में गढ़हरा लोकोमोटिव शेड में इंजन मरम्मत को आते हैं। इंजन के अनुपयोगी कीमती समान को स्क्रैप के रूप में रखा जाता है जिसकी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जांचोपरांत विभागीय निलामी की जाती है। अमूमन इस विधुत लोकोमोटिव शेड में हमेशा लाखों रूपये के बेशकीमती स्क्रैप रहते है। जिसकी भनक लोहा चोर को लगी और मौके का फायदा उठाकर लोहा तस्कर गिरोह सुनियोजित तरीके से इस बेशकीमती स्क्रैप को तमाम रेल सुरक्षा को धत्ता बताते हुए स्क्रैप चोरी की बड़ी घटना को शातिर अंदाज में अंजाम देकर चलते बनें।

- Sponsored Ads-

गढ़हरा यार्ड विधुत लोको शेड से गायब रेल इंजन का स्क्रैप मुजफ्फरपुर कबाड़ी दुकान से बरामद 2मामले का उद्भेदन को मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने घटनास्थल गढ़हारा यार्ड का जायजा लिया एवं 7 नवंबर को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर लोहा तस्कर की गिरफ्तारी एवं स्क्रैप बरामदगी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसके बाद लगातार तकनीकी टीम, आरपीएफ एवं विजिलेंस की संयुक्त कार्रवाई में 17 नवंबर की देर रात छापेमारी में मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभात नगर मुहल्ला कबाड़ खाना से लाल रंग से निशान लगे 13 बोरियों में रखा हुआ स्क्रैप बरामद किया गया।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एससी पाढ़ी ने बताया कि इस घटना में शामिल दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई कार्रवाई में बीहट कबाड़ी दुकान मालिक सन्नी कुमार, सिमरिया बिंदटोली निवासी मुकेश निषाद उर्फ शेटल, गुड्डू निषाद को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से सघन पूछताछ एवं निशानदेही पर गढ़हरा यार्ड में ड्यूटी कर रहे सेवानिवृत्त सीआरपीएफ के जवान चंदन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं स्पेशल टीम को गिरफ्तार सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त जवान से चंदन से मिली अहम जानकारी और स्पेशल टीम चंदन की निशानदेही पर गुरूवार 17 नवंबर देर रात को मुजफ्फरपुर में छापेमारी के दौरान कबाड़ दुकानदार सहयोगी नंदलाल साह की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई स्क्रैप बरामद करने में बड़ी सफलता पाई है। हलांकि छापेमारी की भनक लगते ही कबाड़ी दुकान मालिक मनोहर साह फरार फरार होने में सफल रहा।

Share This Article