कुआं पर बैठा युवक गिरा कुआं में, ग्रामीणों ने बचाई जान

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला अंतर्गत वीरपुर थाना क्षेत्र के भवान्दपुर पंचायत के महादेव मठ स्थित कुआं में मंगलवार की देर शाम में एक युवक के गिर जाने से ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सुझबुझ से भारी मशक्कत से उक्त युवक को सकुशल निकाला गया। युवक की पहचान डीह पर पंचायत के वार्ड नं 10 के निवासी गणेश सहनी के 23 वर्षीय पुत्र राम बली सहनी के रूप में किया गया है।

- Sponsored Ads-

घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यूवक मंद बुद्धि है। कुआं के लहरा पर बैठा था और गलती से गिर गया। वहीं मौजूद अन्य लोग यह भी कह रहे थे कि यूवक नशे में था। खैर मामला जो भी हो यह जांच का विषय है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रखंड और जिला प्रशासन से प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अवस्थित कुआं में जाल लगवाने की मांग की है।

वीरपुर, बेगूसराय से गोपाल्लव झा

Share This Article