तेघड़ा में विश्व यक्ष्मा दिवस पर टीबी फ्री इंडिया का दिया संदेश
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा अस्पताल में विश्व यक्ष्मा दिवस पर रैली निकाल कर अस्पताल कर्मियों ने लोगों को संदेश दिया। शुक्रवार को अस्पताल कर्मियों ने अस्पताल परिसर से जुलूस निकाल कर पूरा बाजार का भ्रमण किया। इस अवसर पर आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा टीवी फ्री इंडिया का संदेश देने के लिए मानव श्रृंखला भी बनाया।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 रामकृष्ण के निर्देशन में लोगों ने शपथ लेते हुए भारत को टीवी मुक्त भारत बनाने की मुहिम में आम लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य र्काकर्ताओं द्वारा कतारबद्ध होकर टीवी फ्री इंडिया का फ्रेम बनाकर जानकारी की रोशनी से टीबी के डर को मिटाने की बात बतायी। डॉ0 आमिर अली ने बताया कि प्रखंड में अभी 106 टीबी के मरीज इलाजरत हैं। संभावित टीबी मरीजों की माइक्रोस्कोपिक, ट्रूनेट, सीबीनेट से बलगम, एक्स-रे जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत में स्वास्थ्य कर्मियों के आलावा सभी का सहयोग जरूरी है। इस हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए 24 मार्च से 16 अप्रैल तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। टीबी पीड़ित रोगियों के संपर्क में आने वाले परिवार के लोगों को टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी दी जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि केन्द्र और राज्य के निर्देश पर राष्ट्रीय यक्ष्मा का लक्ष्य प्रधानमंत्री द्वारा 2025 रखा गया है। हलांकि यह वैश्विक लक्ष्य 2030 है।
जागरूकता कार्यक्रम में डॉ0 अमरेश, डॉ0 असित, डॉ0 गौरव, डॉ0 शशि रंजन, डॉ0 रणधीर, डॉ0 विकास, डॉ0 राजकमल, विनय सिंह, सिंधू कुमारी मो0 शहंशाह, रजनीश कुमार, भरत राय, अनुराग, मिथलेश कुमार, राजू राउत, मो0 नदीम, हर्ष, भरत कुमार, बाल्मिकी, सोनू कुमार, मो0 मामिद , सहायिका प्रवीण, रौशन, छोटू, अजय, रंजू देवी, हीरा देवी, सुनीता कुमारी, रिंकी देवी, राज कुमारी, सरिता कुमारी, उषा कुमारी, आनंदी कुमारी, सरिता कुमारी, मिली कुमारी, पूनम कुमारी, सुरभि कुमारी, कुमकुम कुमारी, सुशीला कुमारी आदि कई लोग मौजूद थे।
बेगूसराय तेघड़ा संवादाता शशि भूषण भारद्वाज की रिपोर्ट